BILASPUR NEWS. मोपका क्षेत्र में पार्किंग में रखी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक बदमाश युवक बॉटल में पेट्रोल लेकर पहुंचा और बाइक पर पेट्रोल डालने के बाद माचिस से आग लगा दिया। जिससे बाइक जलकर राख हो गई। यह घटना देर रात में हुई। उस समय कोई वहां पर नहीं था लेकिन इस पूरे घटना को सीसीटीवी ने कैद कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने चेक बाउंस मामले में सुनाया फैसला, दोषी जारीकर्ता को देना पडे़गा मुआवजा
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर सारंगढ़़-बिलाईगढ़ जिले का परसाडीह निवासी शिवपाल लहरे शहर में ही प्राइवेट जॉब करता है वो पिछले 7-8 माह से अपने दोस्तों के साथ सरकण्डा के रवि इंक्लेव में किराए पर रहता है। रात को वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था।
वहां से वापस आने के बाद अपनी बाइक को पार्किंग में रखकर ऊपर फ्लैट में चला गया। रात में खाना खाने के बाद वह अपने दोस्त के साथ सो गया। इसके बाद रात में करीब दो बजे के आसपास किसी ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया और बाइक में आग लगने की जानकारी दी। इस पर वह तुंरत नीचे गया और बाइक में लगी आग को बुझाने की कोशिक की लेकिन बाइक पूरी तरह से जल कर राख हो गई थी।
सुबह बाइक में आग लगाने के विषय में अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली। फुटेज में एक युवक हाथ में पेट्रोल से भरा बॉटल लेकर पहुंचा फिर उसने बाइक पर आग लगा दी। फिर वहां से भाग निकला। इस फुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।