BILASPUR NEWS. बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के कई मामले सामने आए है। बिलासपुर पुलिस ने ऐसे ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह 20 से 25 युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ले चुका है। सिविल लाइन थाने में एक शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्रवाई में ठग गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा है।
ये भी पढ़ेंःरिटायर्ड अफसर से 54 लाख की ठगी करने व धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक ने शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में बताया गया कि अकलतरा निवासी कपिल गोस्वामी और उसके साथ बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे है। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ेंःडाॅक्टर भाइयों में हाथापाई, पिता की प्रापर्टी के लिए चल रहा विवाद, पुलिस तक पहुंचा मामला
पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने विभिन्न जिलों के बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपये लिए है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी, फर्जी दस्तावेज, सरकारी विभागों की सीलें और अन्य सामग्री बरामद की है। पूछताछ में गिरो ह के सदस्यों ने स्वीकार भी किया है कि उन्होंने जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायपुर और बलौदा बाजार जैसे जिले के युवाओं को झांसा देकर पैसे लिए है।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में अब सबके लिए मकान…1650 घर बनेंगे, CM साय ने इन परियोजनाओं का किया शुभारंभ
इस तरह से करते थे ठगी
गिरोह का नेतृत्व कपिल गोस्वामी उर्फ कपिलेश्वर निवासी अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा कर रहा था। उसके साथ गुरुशंकर दिव्य, सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर चौहान और अन्य साथियों ने मिलकर प्रदेश के कई जिलों से 20 से 25 युवाओं को निशाना बनाया। गिरोह के सदस्य विभिन्न सराकरी विभाग में नोकरी दिलाने का झूठा वादा करके बेरोजगारों से रुपये लेते थे और युवाओं को भरोसा दिलाते थे कि उनका सरकारी विभागों में उच्च पदों पर संपर्क है और वे उन्हें आसानी से नौकरी दिला सकते हैं। आरोपी महंगी गाड़ी में घूमते थे और साथ में एक बॉडी गार्ड भी रखते थे। जिससे उसके रौब को देखकर लोग उस पर भरोसा करते थे।