BILASPUR NEWS. जिले में पुलिस विभाग काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बीते दिनों नायब तहसीलदार से मारपीट का मामला सामने आया था। अब तोरवा एसआई का सेक्स रैकेट चलाने वालों से पैसा लेने का आरोप लगाया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने फेरबदल किया है। पैसा मांगने का आरोप लगे एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं जिले में अन्य 23 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है।
बता दें, सरकण्डा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी में पिछले कुछ महीने सेक्स रैकेट चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में नेपाल, पश्चिम बंगाल की लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि उस समय चौकी प्रभारी और एसआई रामनरेश यादव पर सेक्स रैकेट चलाने वालों से रुपये मांगने का आरोप लगा था।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पूछताछ भी की थी। इस पर एसआई से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस मामले में एसपी को एक ऑडियो भी दिया गया था। इस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए एसआई को लाइन अटैच किया है। वहीं 23 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है।
देखें तबादला लिस्ट