NEW DELHI NEWS. सोमवार 23 दिसम्बर को देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉइनिंग लेटर बांटे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले डेढ़ साल में लगभग 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां युवाओं को प्रदान की हैं। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के कार्यकाल में “मिशन मोड” में नौकरियां नहीं दी गईं।

ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट की अवमानना करने पर जनपद पंचायत सीईओ को नोटिस जारी, पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्रायोरिटी भारतीय युवाओं की कैपेबिलिटी और टैलेंट का अधिक से अधिक उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि युवा आबादी उनकी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का केन्द्र बिन्दु है। इस पूरी प्रक्रिया में ईमानदारी और पारदर्शिता को टॉप प्रायोरिटी दी गई है।

प्रधानमंत्री ने मातृभाषाओं के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि युवा 13 भारतीय भाषाओं में भर्ती परीक्षा दे सकें ऐसा उनकी सरकार ने यह निश्चित किया है। जिससे सफलता में भाषा कोई बाधा न बन सके। पीएम मोदी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने देश की प्रगति और ग्रामीण भारत के विकास के लिए काम किया था। केंद्र सरकार ने भी गांवों में रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर सृजित किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने युवाओं के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। भारतीय युवा डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों की कई योजनाओं में हुए सुधारों का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार ने ली युवक की जान, अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकराया, मौत
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि 71 हजार भर्तियों में से 29 प्रतिशत OBC केटेगरी से थीं। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग की भर्ती में मोदी सरकार के कार्यकाल में यूपीए सरकार की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।सचेंडुलेड कास्टस (SC) और सचेंडुलेड ट्राइब्स (ST) के लिए सोमवार को हुई भर्तियों में क्रमशः 15.8 प्रतिशत और 9.6 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.


































