BHILAI NEWS. गुरूवार 12 दिसम्बर को बिजली विभाग में आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों द्वारा परागाव डिविजन का घेराव किया गया था। विभाग में कार्यरत आउटसोर्स ठेके कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ विद्युत ठेका संघ श्रमिक विकास संगठन प्रदेश महामंत्री चुम्मन लाल साहू के नेतृत्व में एक दिविसीय डिविजन का घेराव किया था। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने खुद जाकर धरना स्थल से कर्मचारियों से ज्ञापन लिया।
विद्युत विभाग में आउटसोर्स ठेके कर्मचारियों में मांगों को लेकर एक दिविसीय परागाव डिविजन का घेराव किया था। घेराव का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विद्युत ठेका संघ श्रमिक विकास संगठन प्रदेश महामंत्री ने किया। घेराव का ज्ञापन लेने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर स्वयं धरना स्थल पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ेंःमूक-बधिर छात्रा ने फोन पर वीडियो कॉल करते लगाई हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग, हुई मौत
संघ श्रमिक ने 7 दिन के भीतर मांगों पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने की बात कही। साथ ही विभाग के कार्य बाधित होने पर सम्पूर्ण जवाबदारी ठेकेदार विभाग एवं शासन प्रशासन की रहेगी। घेराव में परागाव डिविजन के समस्त विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स ठेका कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेंःअपने हाथों से जवान बेटे को उतार दिया मौत के घाट, अब चिता में पुलिस तलाश रही सबूत