RAIPUR NEWS. पत्थलगांव के सरकारी स्कूलों में शराब का सेवन करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध सख्ती बरतने के बाद भी अभिभावकों की समस्या यथावत बनी हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर ने पत्थलगांव का प्राथमिक विद्यालय कोड़ेकेला की प्रधान पाठिका रीजे लकड़ा और दर्रापारा विद्यालय के सहायक शिक्षक अनूप पाल टोप्पो को शराब का सेवन कर स्कूल पहुंचने की शिकायत पर निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ेंःछात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक बर्खास्त, काफी समय से कर रहा था गंदा काम
बता दें कि इसके पहले जिला शिक्षा अधिकारी बीते छ: महिने में विभिन्न स्कूलों में शराब का सेवन कर विद्यालय पहुंचने वाले सात शिक्षकों को निलंबित किया जा चुका है। इसके बाद भी शराबी शिक्षक अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं।
यहां अभिभावकों की शिकायत पर जब शिक्षा अधिकारी ने पत्थलगांव के कोड़ेकेला विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तो उन्हें यह देखकर हैरान रह जाना पड़ा क्योंकि इस विद्यालय की प्रधान पाठिका रीजे लकड़ा ही शराब के नशे में धुत्त मिली थी।
इसी तरह दर्रापारा विद्यालय में उपस्थित सहायक शिक्षक अनूप पाल टोप्पो भी शराब का सेवन के साथ मिले। पत्थलगांव के इन दोनों शराबी शिक्षकों की जांच रिपोर्ट पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर ने बड़ी कार्रवाही की है। शराब पीकर स्कूल पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्थलगांव के दो शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।