JASHPUR NEWS. नाबालिग बालिका को अपहरण करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शादी का झांसा देते हुए नाबालिग को दिल्ली ले जाने की फिराक में था। जिसे ट्रेन से सकुशल बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें: 60,000 परिवारों के लिए खतरा बना 250 करोड़ का प्रोजेक्ट, वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं पर भी पड़ेगा असर
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां एक निजी ईटा भट्ठा में मजदूरी का काम करने, शक्ति जिला से एक परिवार आकर रह रहा था। परिवार के सभी लोग रात को खाना खाकर घर में सो रहे थे। रात्रि करीब एक बजे परिजनों ने देखा कि उनकी बड़ी बच्ची कमरे में नहीं है। नाबालिग को कमरे में नहीं देखने के बाद परिजनों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
परिवार वालों ने ईटा भट्ठा में काम करने वाले अन्य मजदूरों से रात्रि में ही नाबालिक के बारे में जानकारी ली। परिजनों के पता करने के बाद भी नाबालिग का नहीं पता चलने के बाद मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र में की। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने नाबालिक पीड़िता के मोबाइल लोकेशन का पता साइबर सेल से लगाया। नाबालिक पीड़िता का लोकेशन ट्रेन में दिखाया गया जो की बिलासपुर की ओर आगे बढ़ते दिखाया गया।
मामले को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोकेशन के आधार पर टीम गठन करके बिलासपुर के लिए रवाना हो गई। लोकेशन के आधार पर बिलासपुर से उसलापुर की ओर जाने वाली ट्रेन में नाबालिग पीड़िता का पता चला। पुलिस ने रेलवे पुलिस से भी लगातार संपर्क किया। वहीं नाबालिग की पहचान रेलवे पुलिस से भी साझा की। नाबालिक पीड़िता को आरोपी के चंगुल से पुलिस ने उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर चलती ट्रेन से उतार कर सब सकुशल बरामद करते हुए जशपुर लाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि आरोपी रूप कुमार शादी का झांसा देते हुए बहलाते फुसलाते हुए दिल्ली लेकर जा रहा था। वहीं पुलिस ने आरोपी रूप कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।