TECH NEWS. Meta Ray-Ban के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लासेस की नई रेंज लॉन्च करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अगले साल तक नेक्स्ट स्मार्ट ग्लासेस मार्किट में ला सकती है। अपने फीचर्स और रिकॉर्डिंग की वजह से Ray-Ban मेटा स्मार्ट ग्लासेज पहले से ही काफी पॉपुलर है। बता दें, इसके कॉम्प्टीशन में पिछले काफी समय से कोई भी नया प्रोडक्ट मार्किट में नहीं आया है।
मेटा रे-बैन चश्मा डिस्प्ले में नए फीचर्स ला सकता है। माना जा रहा है कि स्मार्ट ग्लास लॉन्च होते ही स्मार्टफोन की जरूरत लगभग खत्म हो जाएगी। फिलहाल यह फोन से कनेक्ट होकर ही काम करता है। Samsung और Google ने भी स्मार्ट ग्लासेस को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही एडवांस्ड AI फीचर्स के साथ स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च कर सकते है।
ये भी पढ़ें: क्रिसमस के दिन बड़ा हादसा…110 यात्रियों को लेकर जा रही फ्लाइट क्रैश, इतने लोगों की मौत की आशंका
मेटा अगले साल स्मार्ट ग्लास का नया संस्करण लॉन्च कर सकता है। इस नये संस्करण में डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इन नए चश्मों के साथ डिस्प्ले को इंटिग्रेटेड किया जाएगा। कंपनी इसके डिस्प्ले की मदद से नोटिफिकेशन और मेटा AI को इंटीग्रेट कर सकेगी।डिस्प्ले के इंस्टॉल होने के बाद इसके और भी कई फायदे देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़ें: काम से लौटने पर नहीं दिया खाना, मोबाइल देखने में व्यस्त थी पत्नी, गुस्साए पति ने बालकनी से फेंका
ये भी पढ़ें: संसद भवन के पास युवक ने खुद को लगाई आग, मौके से मिला 2 पन्ने का अधजला नोट
ढेरों फीचर्स के साथ होगा नया लुक
रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास में पुराने मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड होंगे। यूजर्स को नेविगेशन दिशा के साथ-साथ फोन या स्मार्टवॉच की सूचनाएं भी दिखाई देंगी। इसमें वॉयस असिस्टेंट भी जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इनबिल्ट स्पीकर्स और रिप्लाई का फीचर भी दिया जाएगा। यूजर्स इसकी मदद से मैसेज भेज सकेंगे और कॉल और नोटिफिकेशन भी सुन सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को कई और कंट्रोल्स मिलेंगे। इसका लुक भी काफी दमदार होने वाला है। यह ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगा।