BILASPUR NEWS. इन दिनों लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही है जो न तो समाज के लिए अच्छा है और न ही स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियों के लिए। इन खबरों से गुरु-शिष्य के रिश्ते पर दाग लग रहा है। वहीं अब माता-पिता बच्चियों बिना भय के स्कूल भी नहीं भेज सकेंगे। पचपेड़ी क्षेत्र में सरकारी स्कूल के साथ प्रयोग शाला शिक्षक द्वारा छेड़खानी की घटना सामने आयी है। बच्ची ने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराया गया। जुर्म दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया है।
बता दें, मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां पर सरकारी स्कूल में कक्षा आठवी में पढ़ने वाली छात्रा के साथ प्रयोगशाला शिक्षक मोहम्मद शहजाद ने छेड़खानी की। यह घटना 23 नवंबर को हुई। इसके बाद जब इस घटना की जानकारी बच्ची ने माता-पिता को दी तो वे स्कूल पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्राचार्य से इसकी शिकायत की। प्राचार्य ने इस की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। दो दिन पूर्व विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच करने के लिए पचपेड़ी पहुंचे थे।
उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी। इधर परिजनों ने एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले में पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह स्कूल की दीवार फांद कर भाग गया। पुलिस आरोपी फरार शिक्षक की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ेंःगरीबों के राशन पर मंडराया खतरा, राशन दुकानदारों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
स्कूल में भी सुरक्षित नहीं छात्राएं
बीते दिनों लगातार ही शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया। पहले बलरामपुर में छात्राओं के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म का मामला आया है। फिर बिलासपुर के कोनी में ट्यूशन शिक्षक की करतूत सामने आयी और अब ये पचपेड़ी में एक और घटना ने माता-पिता के डर को बढ़ा दिया है। शिक्षा के मंदिर में भी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।