LUCKNOW NEWS. सर्दियों की छुट्टियों को देखते हुए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) का रीजनल ऑफिस लखनऊ रंगीला राजस्थान नाम से हवाई टूर पैकेज लांच करने जा रहा है। 08 दिन और 07 रातों का यह पैकेज 03 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक चलाया जा रहा है। जिसमें जयपुर, बीकानेर, पुष्कर, जैसलमेर और जोधपुर का भ्रमण कराया जाएगा। बता दें, IRCTC देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सैर के लिए इस तरह के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है।
क्या हैं इस टूर की खासियतें
इस टूर में पर्यटकों के लिए लखनऊ से जयपुर तक सीधी उड़ान का प्रावधान है। साथ ही, जोधपुर से लखनऊ लौटने का अरेंजमेंट भी फ्लाइट से किया गया है। पर्यटकों के भोजन एवं आवास के लिए तीन सितारा होटलों/कैंपों में व्यवस्था की गई है। टूर के दौरान पर्यटकों को आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बिड़ला मंदिर, हवा महल, बीकानेर में जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर, ऊंट की सवारी, जयपुर में जल महल, पुष्कर मंदिर, लोक नृत्य, जैसलमेर में गढ़ी सागर झील, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल, पटवों की हवेली आदि ले जाया जाएगा।
पुलिस के हत्थे चढ़ा दंतेवाड़ा में 10 जवानों का कातिल, NIA को मिली बड़ी सफलता
इस टूर पैकेज का क्या होगा किराया
यदि आप एक व्यक्ति के लिए यह पैकेज बुक करते है तो इसकी कीमत 63000 रु होगी। वहीँ दो व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 48600 प्रति व्यक्ति होगी। तीन व्यक्तियों के एक साथ बुक करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज की कीमत 45900 रु होगी। माता-पिता के साथ अलग बच्चे भी है तो अलग से बिस्तर लेने पर प्रति बच्चे पैकेज की कीमत 42200 रु होगी। और अगर बिस्तर नहीं लेते तो प्रति बच्चे पैकेज की कीमत 39500 रू होगी।
Breaking: IAS सुबोध सिंह बने CM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी
कर सकते है ऑनलाइन बुकिंग
बुकिंग के संबंध में जानकारी देते हुए IRCTC उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इस यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर और पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय से भी की जा सकती है। इसके साथ ही बुकिंग से सम्बंधित अन्य जानकारी दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर ली जा सकती है।
लखनऊ: 8287930911/9236391911/8287930902
कानपुर: 8287930927.