PENDRA NEWS. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही में भगवान के साक्षात दर्शन कराने के नाम पर दो महिलाओं से लाखों रुपये के आभूषणों की ठगी की गई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के मदद से ठगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां राधा कृष्ण मंदिर के पास दो महिलाएं श्वेता जायसवाल और सुनीता साहू मंदिर के पास ही बैठी हुई थी। इसी दौरान बाइक में तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे और महिलाओं से बातचीत कर साक्षात भगवान के दर्शन करा देने का दावा करने लगे, साथ ही खुद को भगवान का दूत भी अपने आपको बताने लगे।
ये भी पढ़ें: बेरोजगारों को मौका…ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बंपर भर्ती, 1 लाख से ऊपर महीने की सैलरी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
मंदिर के पास बैठी उन्ही महिलाओं में से एक महिला से ठगों ने उनके मां के बारे में पूछा और बीमार होने की बात कही। इसके बाद अपने ही लोगो से पैसे लेकर उन्हे भगवान के दर्शन हो जाने का झूठा दिखावा भी किया। यह सब देख दोनों महिलाएं भी ठगों की बातों में आ गईं। जब महिलाएं उनके झांसे में आ गई तो ठगों ने भगवान का दर्शन करवाने की बात कहते हुए महिलाओं के पहने हुए आभूषण को उतरवा कर पर्स में रखवा दिया और जब महिलाएं आभूषण उतारने में संकोच करने लगी, तो ठगों ने आभूषण पहने रहने में भगवान के दर्शन न होने का डर भी दिखाया।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड….बाहुबली 2 का टूटेगा रिकॉर्ड, जानिए कितने हजार करोड़ का हुआ कलेक्शन
इन सब के बीच चालाकी से ठगों ने दोनों महिलाओं से लगभग 1 लाख कीमती 14 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 3 ग्राम सोने का मंगलसूत्र और मोबाइल सभी को पर्स में रखवाने के बाद कुछ दूर पैदल चलने के लिए कहा-पैदल चलते ही कुछ दूर में भगवान के साक्षात दर्शन होंगे, सुन महिलाएं जैसे ही कुछ दूर पैदल चले बाइक सवार अज्ञात ठग मौके से सभी गहने लेकर रफूचक्कर हो गए। इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने मरवाही पुलिस से ठगी होने की शिकायत की। मामले में पुलिस अज्ञात ठगों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।