AMBIKAPUR NEWS. इस सरकार में कोई भी व्यवस्था ठीक से संचालित नहीं हो रही। सरकार को लेकर एक बात और सुनने को मिल रही हैं कि इस सरकार में लेनदेन बढ़ गया है। यह बात चुटकी लेते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कही है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ेंःSECL के नए CMD पद पर चयनित हुए हरीश दुहन
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि सरकार में बहुत कुछ ठीक नहीं चल रहा। टीएस सिंह देव यही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पहले से और पीछे आई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी सरकार होती तो वे इस व्यवस्था को दुरुस्त करने में बहुत कुछ कर पाते।
ये भी पढ़ेंःमकान से आ रही थी बदबू अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए लोग, मिली लाश
सरगुजा में मीडिया से बातचीत करते हुए सिंह देव ने यह भी आरोप लगाया कि आयुष्मान योजना के तहत 2600 करोड़ रुपए पेंडिंग है जिनके कारण निजी अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं कर रहे।
इससे मरीजों को इस योजना से वंचित होना पड़ रहा है। सिंह देव ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने की जरूरत है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज नशीब हो सके।