BILASPUR NEWS. सरकारी भवनों को कब्जा कर अपने उपयोग में लेने जैसे वाकया इन दिनों खूब आ रहा है। बड़े नेता तो नेता अब छोटे नेता भी ऐसा करने से नहीं डरते है। शहर में एक कांग्रेस पार्षद ने सरकारी भवन पर कब्जा कर अपना कार्यालय बनाने का मामला इन दिनों खूब चर्चा में है। इस बात की जब शिकायत की गई तो निगम प्रशासन की आंख खुली और निगम की टीम पार्षद कार्यालय पहुंचकर कब्जा किए गए अस्पताल भवन को खाली कराया।
बता दें, मामला बिलासपुर नगर निगम के वार्ड-46 के कांग्रेस पार्षद ने अस्पताल पर कब्जा कर ऑफिस बना लिया। वहीं सामुदायिक भवन पर भी कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत निगम आयुक्त अमित कुमार को शिकायत मिली थी कि कांग्रेस पार्षद अब्दुल इब्राहिम ने सामुदायिक भवन पर कब्जा कर लिया है। वो अवैध रूप से उसका संचालन कर रहा है। इतना ही नहीं पार्षद ने वार्ड में स्थित स्वास्थ्य केंद्र के भवन पर कब्जा कर लिया है और इसे अपना दफ्तर बना लिया है। इस शिकायत को आयुक्त ने गंभीरता से लिया।
इस पर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता पहुंचा और कार्रवाई की। निगम अमला ने पहले सामुदायिक भवन पहुंचकर ताला लगाकर निगम ने उसे अपने कब्जे में किया। फिर निगम टीम स्वास्थ्य केन्द्र भवन पहुंची और वहां से भी कब्जा हटाया।
बताया जा रहा है कि जब से अब्दुल इब्राहिम पार्षद बना है तब से उसने अस्पताल पर कब्जा कर लिया है। वहां वह अपना कार्यालय चलाता है। वार्ड के लोगों ने इसका विरोध भी किया। इसके बाद भी निगम प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया था। लेकिन इस विषय में जब आयुक्त को शिकायत मिली तो कार्रवाई की गई।