BHILAI NEWS. माइल स्टोन अकादमी में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुती से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं बच्चों में अलग सा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान तरह-तरह की प्रस्तुति से लोक संस्कृति छटा देखने को मिली।
बता दें, माइल स्टोन अकादमी का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम जूनियर विंग कोहका में हुआ। इसमें तीन दिनों तक अलग-अलग तरह के आयोजन हुए।
पहले दिन मुख्य अतिथि के तौर पर आईजी दुर्ग रामगोपाल गर्ग पहुंचे। इस दौरान पीजी, एलकेजी से लेकर यूकेजी के बच्चों ने मनमोहक व सुंदर प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
इसी तरह दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल पहुंचे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम की खूब सराहना की। इस दौरान कक्षा पहली से लेेकर 5वीं तक के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ.प्रभात पांडेय व डॉ.कौशलेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
बच्चों ने प्रॉप के साथ लोक संस्कृति पर आधारित कई प्रस्तुति से लोक कला को प्रस्तुत किया। वहीं कई तरह के अलग-अलग डांस फॉर्म से नृत्य प्रतिभा के साथ ही लोक कला को प्रदर्शित किया। कुछ प्रस्तुतियों में सामाजिक संदेश दिया तो वहीं शिव रुद्र रूप के साथ शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट की अवमानना करने पर जनपद पंचायत सीईओ को नोटिस जारी, पढ़ें पूरी खबर
प्रत्येक प्रस्तुति बच्चों के कला को प्रदर्शित कर रही थी तो वहीं दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों में भी अलग सा उत्साह देखने को मिला। तालियां बजती रही और बच्चों की प्रस्तुति ने खूब वाह-वाही बटोरी। इस अवसर पर अकादमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला, एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला सहित विद्यालय के शिक्षक व पालकगण उपस्थित रहे।