संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक बड़ा ही दुखद सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 8 माह की एक छोटी बच्ची और 14 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक बुलेरो ने बाइक पर सवार दंपती को कट मार दिया। इससे वे सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद दिया। बस ललितपुर से टीकमगढ़ जा रही थी।
इस हादसे में दंपती भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें झांसी रेफर किया गया है। यह घटना ललितपुर बानपुर मार्ग पर ग्राम बिरारी के निकट हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का झांसा देकर ठगे इतने करोड़, इन पैसों को USD-क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर भेजा जा रहा विदेश…ऐसे हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार जखौरा निवासी पुष्पेंद्र राजपूत समीपस्थ ग्राम टीकरा एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को वापस जखौरा जा रहे थे। उनके साथ 8 माह की छोटी बच्ची और 14 वर्ष की भांजी थी। जो हादसे में मौत की शिकार हो गईं।
ये भी पढ़ें: संसद में काली जैकेट पहनकर विरोध कर रहे विपक्षी सांसद, संभल और अडानी मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा