BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमड़ी में ऑनलाइन गेम पबजी के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। मृतक का नाम दीपक कुमार है और उसकी उम्र 21 साल थी। वह इस खेल का काफी शौकीन था और टास्क पूरा करने के चक्कर में उसने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
परिजनों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को नीचे उतार कर इस मामले की विवेचना शुरू कर दी है। शुरुआती विवेचना में पुलिस को पता चला कि मृतक युवक ऑनलाइन गेम पबजी खेलने का आदी था और लगातार इसी में डूबा रहता था। विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक इस खेल के टास्क को पूरा करना चाहता था लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सका और अंत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
इस घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसर गया है। एक बार फिर जागरूकता और जानकारी के अभाव में ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग ने एक परिवार की खुशियां छीन ली है।
ये भी पढ़ें: बेरोजगारों को मौका…ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बंपर भर्ती, 1 लाख से ऊपर महीने की सैलरी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
धमतरी में भी हुई थी घटना
धमतरी के गुहाननाला गांव में भी बीते अक्टूबर महीने में ऐसी घटना हुई थी । मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर नाराज हुए कक्षा दसवीं के एक छात्र ने जहर खा लिया था। छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड….बाहुबली 2 का टूटेगा रिकॉर्ड, जानिए कितने हजार करोड़ का हुआ कलेक्शन
पुलिस के मुताबिक लोकनाथ सोरी मोबाइल चलाने का आदी था। वह मोबाइल में पबजी गेम भी खेला करता था। बुधवार, 9 अक्टूबर को दोपहर परिजनों ने दिनभर मोबाइल चलाने से मना किया। नाराज छात्र अपने खेत की तरफ चला गया। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि वह उल्टी कर रहा है। जहर खाने की आशंका होने पर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए नगरी अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचा नहीं पाए।