RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में अजीब तरह का मामला सामने आया है। दरअसल, महतारी वंदन का पैसा हर महीने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन का मिल रहा है। यह सुनकर थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर ने आज एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर कर मामले को उजागर किया था। यह पूरा मामला जिले के तालुर गांव का है। इस गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन डला था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड किया था। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि महतारी वंदन की राशि जारी हो रही है। सनी लियोनी के नाम से हर महीने 1000 रुपए जारी हो रहा है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। घोटाले के लिए मंत्री और सरकार जिम्मेदार है। सनी लियोनी के नाम से राशि जारी हो रही है। कल करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा। गड़बड़ी के लिए साय सरकार जिम्मेदार है. गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
शिक्षा का मंदिर शर्मसार…रायपुर में छात्रा से स्कूल के अंदर दुष्कर्म, टॉर्चर भी करता था छात्र, ऐसे खुला मामला
वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने खाते को होल्ड कर दिया है। फ्रॉड करने वाले युवक की शिनाख्त कर ली गई है। प्रशासन उस पर FIR दर्ज करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार की वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार माओवाद प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी में सनी लियोन के नाम से आवेदन दर्ज किया गया था। वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार, सनी लियोन पति जॉनी सिंस का पंजीयन क्रमांक MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाईज़र द्वारा सत्यापित है और इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता क्रमांक xxxxx76531 में राशि जमा की जा रही है। इस महीने भी उनके खाते में एक हजार रुपए जमा किए गए हैं।
Instagram में झट से बदल सकेंगे वीडियो में बैकग्राउंड, AI टूल्स पर भी फोकस, एडोबी-ओपनएआई को मिलेगी टक्कर