BHOPAL. 10 दिसंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि मंगलवार देर रात 3 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। व्यतिपात योग रहेगा।
ये भी पढ़ेंः चपरासी ने कायम की मिसाल… जिस दफ्तर में उठाते थे फाइलें, उसी में बन गए कमिश्नर साहब!
मेष: आज व्यापारियों को अपने कार्य में सफलता मिलेगी, कहीं यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं, आज श्री गणेश के विशेष कृपा आप पर होगी।
ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र के 11 जाप करें
वृषभ: आज दिनभर आपको मिश्रित फल मिलेंगे, किसी पुराने विवाद के चलते मन खिन्न् रहेगा, सेहत का ध्यान रखें।
विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें
मिथुन: किसी यात्रा पर जाने के लिए खुद के वाहन का उपयोग न करें, मन में एकाग्रता का ध्यान रखें, नहीं तो मानसिक तनाव हो सकता है।
उत्तर दिशा में दीपक जलाएं
कर्क: आज कहीं न कहीं आपके द्वारा किए गए कार्य की तारीफ होगी, मित्रों का सहयोग मिलेगा, पत्नी के सुझावों को अमल में लाएंगे तो सफलता मिलेगी।
गणेश जी के सामने पांच दीपक लगाएं
सिंह: किसी धार्मिक कार्य का आयोजन होगा, किसी मित्र से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, स्वास्थ्य में सुधार होगा।
श्री यंत्र के सामने दीपक जलाएं
कन्या: आज गहनें आदि की खरीदी कर सकते हैं, किसी कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं। विद्यार्थियों को लाभ होगा।
शिवजी के सांमने पांच मुखी दीपक लगाएं
तुला: आज क्रोध करेंगे तो किसी विशेष अवसर को गंवा देंगे, व्यापारी सोच -समझकर अपने बिजनेस के बारे में निर्णय लें।
शनि देव का ध्यान करें
वृश्चिक: आज किसी पुरानी समस्या का हल आप निकाल लेंगे, व्यवासियों को अचानक लाभ के संकेत हैं, विचारों का आदान-प्रदान करेंगे तो सफलता मिलेगी।
अथर्वशीर्ष का पाठ करें
ये भी पढ़ेंः स्टोर कीपर ने IMA चेयरमैन को पद से था हटाया, HC ने लगाई रोक, जानें मामला
धनु: किसी बेहद करीबी व्यक्ति से आज आपको हानि हो सकती है। प्रॉपर्टी से जुड़े मसलों पर परिवार से बात कर के ही निर्णय लें।
धार्मिक कार्यों से मानसिक सुख मिलेगा।
मकर: आज आपको सभी कार्यों में पूर्ण सफलता मिलेगी, व्यापारियों को भी अचानक धन लाभ होगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा।
स्वार्थ का त्याग करें
कुंभ: आज अपने विचारों को खुद तक ही रखें तो बेहतर होगा, ऑफिस कार्य में बाधा आ सकती है, अनर्गल वार्तालाप से हानि हो सकती है।
दुर्गा सप्तशती का पाठ करें
मीन: आज किसी व्यक्ति की सलाह आपको आर्थिक लाभ देगी, उपहार मिल सकते हैं, रिश्ते जुड़ेंगे, किसी पर्यटन पर जाने की योजना बना सकते हैं।
श्री सूक्तम का पाठ करें
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।