RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र की तैयारी शुरू हो गई है। यह शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। आज यानी 18 नवंबर को इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार विधानसभा सत्र पांच दिन का है, लेकिन बैठकें चार ही रहेंगी, क्योंकि 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती की छुट्टी रहेगी। विधायक मंगलवार, 19 अक्टूबर से प्रश्न लगा सकेंगे और यह क्रम भी 30 नवंबर तक चलेगा।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ सरकार ने मूलवासी बचाओ मंच पर लगाया प्रतिबंध, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
विधानसभा सत्र की अधिसूचना के अनुरूप तैयारी शुरू कर दी गई है। परंपरा के अनुरूप पहले दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र इससे पूर्व हुए मानसून सत्र से छोटा रहेगा, क्योंकि बैठकें चार ही होनी हैं।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने कहा अध्ययन अवकाश के दौरान बॉड लगाना उचित और न्याय संगत, जानें क्यों कहा ऐसा
माना जा रहा था कि बरोंडा स्थित विधानसभा परिसर में यह आखिरी सत्र हो सकता है, क्योंकि नवा रायपुर में विधानसभा भवन इसी साल पूरा करने की डेडलाइन थी। लेकिन नवा रायपुर के विधानसभा भवन में अभी सिविल वर्क ही कंप्लीट हुआ है, फिनिशिंग लगभग पूरी बची है। इसमें छह-सात महीने लग सकते हैं।
ये भी पढ़ेंःमकान का सपना होगा पूरा, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मंगाए जा रहे आवेदन, पढ़ें पूरी खबर
बताया जा रहा है कि शीत सत्र के बाद बजट सत्र भी मौजूदा विधानसभा भवन में ही होने की पूरी संभावना है। इस बात की कोशिश की जा रही है कि अगले छह माह में नवा रायपुर का विधानसभा परिसर पूरी तरह रेडी हो जाए। ऐसे में अगला मानसून सत्र नई विधानसभा में हो सकता है।