BOLLWOOD NEWS. बॉलीवुड फिल्म द साबरमती कमाई में इजाफा शुरू हो गया है। दरअसल एक्टर विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिन पूरे कर लिए हैं। हाल ही में देश के कई राज्यों में विक्रांत मैसी की फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। इस बीच, फिल्म की सातवे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ से खाता खोलने वाली द साबरमती रिपोर्ट की कमाई का ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहा है। ओपनिंग डे के बाद फिल्म ने कई बार बीच-बीच में रफ्तार पकड़ी। लेकिन इसकी कमाई का आंकड़ा शुक्रवार को भी बीते दिनों की तुलना में कम हो गया।
अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्मों को शानदार एक्टिंग और दमदार कहानी के लिए देखा जाता है। कम बजट वाली मूवी के जरिए भी विक्रांत दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने का टैलेंट रखते हैं। साल 2023 में रिलीज हुई 12वीं फेल फिल्म के लिए अभिनेता की खूब तारीफ की गई। अब वह अपनी लेटेस्ट फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं।
ये भी पढ़ें: Big Breaking: सुकमा में बड़ी मुठभेड़…फोर्स ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, शव के साथ 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद, ऐसे चलाया ऑपरेशन
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो छठे दिन की कमाई से कम है। टैक्स फ्री होने के बाद एक बार इसके कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला था। हालांकि, इसका असर सातवें दिन की कमाई पर देखने को नहीं मिल रहा है। द साबरमती रिपोर्ट ने सात दिनों ने कुल 11.50 करोड़ की कमाई की है। फिलहाल उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
देश में इस तारीख से बदल जाएगा टेलीकॉम का नियम, इन कंपनियों पर पड़ेगा सीधा असर
छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों यह फिल्म टैक्स फ्री
एकता कपूर द साबरमती रिपोर्ट की प्रोड्यूसर हैं। सोशल मीडिया से लेकर लोगों के बीच इस फिल्म की चर्चा जरूर हो रही है, लेकिन इन तमाम चीजों का असर फिल्म की कमाई पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। द साबरमती रिपोर्ट को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा चुका है।