BHILAI NEWS. हरि श्री संत ज्ञानेश्वरी संजीवनी समाधि का सोहला कार्यक्रम भिलाई में किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए भजन का भी किया जा रहा है। कलश स्थापना-पूजा अर्चना व दीपमाला जलाकर फूलों से श्रृंगार करते हुए भक्तिमय वातावरण में किया गया। इस दौरान पंचपदी कार्यक्रम किया गया।
बता दें, भिलाई में हरि श्री संत ज्ञानेश्वरी संजीवनी समाधि का सोहला कार्यक्रम किया जा रहा है। यह कार्यक्रम चार दिवसीय है। पहले दिन कलश स्थापना, पूजन, श्रृंगार किया गया। वहीं दूसरे दिन पूजन कार्य के साथ ही पंचपदी भजन एवं शाम को कीर्तनकार तुकाराम निकुम व संत सेवा मिति नागपुर के भजन मंडली ने हरि पाठ व भजन किया।
ये भी पढ़ेंःबिलासपुर में कांग्रेस की बैठक में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता…देखें वीडियो
इस दौरान संत ज्ञानेश्वर महाराज के 28 अभंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके नाम का अर्थ, ज्ञान, सहित अन्य के विषय में भी बताया गया। साथ ही उनके जीवन के विषय में एक कथा के माध्यम से बताया गया है। कार्यक्रम का समापन 29 नवंबर को होगा। इस दिन पूजन के साथ ही कीर्तन व महाप्रसाद का कार्यक्रम किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंःकड़ाके की ठंड के कारण इस जिले में बदला स्कूलों का समय, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
इस अवसर पर नथूजी कोरडे, गुणवंत हमदापुरे, श्रीकांत भुताड, नंदू महाराज वरलीकर, प्रकाशराव शेळके, गुरुदेव, श्रीधर कोरडे, जयंताजी उपगडे, गोपाल श्रीखंडेश्री शंकर राव पावडे मुंबई , श्रीधर कोर डे, शंकर राव पावडे मुंबई, श्रीधर कोर डे, विजय ज्योति माहुरकर, राजेश लता माहुरकर, अजय वैशाली माहुरकर, कैलाश धर, एमके पाटिल, प्रशांत उषा क्षीरसागर, लीलाबाई वानखेडे, राजेश वानखेडे समस्त श्री ज्ञानेश्वर महाराज भक्ति प्रेमी उपस्थित थे।