BILASPUR NEWS. जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने शनिवार की सुबह शहर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचकर बच्चों से बात की। वहीं नन्हे-मुन्हे बच्चों ने कलेक्टर का स्वास्थ्य जांच करते हुए काफी खुशी जाहिर की। इस दौरान कलेक्टर भी बच्चों के साथ बच्चे बनकर स्वास्थ्य जांच कराते नजर आए। इतना ही नहीं कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के खाने की भी जांच की।
बता दें, जिला कलेक्टर अवनीश शरण समय-समय पर स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचकर वहां की व्यवस्था व अन्य कार्यों का निरीक्षण करते रहते हैं। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह कलेक्टर अवनीश शरण तारबाहर व लिंगियाड़ीह क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचे। वहां पर बच्चों के बीच बच्चों से बातें की साथ ही बच्चों ने अपने डॉक्टर कीट से डॉक्टर बने बच्चे से अपना जांच भी कराया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की।
इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र में मौजूद माता-पिता से बच्चों के स्वास्थ्य जांच व पोषण का ध्यान रखने की सलाह दी। साथ ही साथ उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने सहित केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। आंगनबाड़ी में परोसे जा रहे भोजन व वहां के मेनू के विषय में भी बात की। बच्चों के आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया।
ये भी पढ़ेंःCM साय का बड़ा फैसला… CG में आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा आवास
सुपरवाइजरों का किया जाएगा सम्मान
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेंटरों का बेहतर संचालन करने वालों को सम्मानित करने की बात कहीं। इसके अलावा महिला सुपरवाइजरों का कार्य बेहतर होने पर उनका सम्मान गणतंत्र दिवस में करने की भी बात कहते हुए सभी को प्रोत्साहित किया।