BHILAI NEWS. सिख समाज ने समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान किया। सिर्फ पढ़ाई के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल व अन्य क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम गुरुद्वारा भिलाई में हुआ। इस दौरान बच्चों में उत्साह देखा गया।
बता दें, भिलाई स्थित गुरुद्वारा साहिब हाउसिंग बोर्ड में यूथ सिख सेवा समिति की ओर से समाज के प्रतिभावान व होनहार बच्चों को सम्मान किया गया। बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना समाज के लोगों ने की।
इस अवसर पर यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग, महासचिव जसवंत सिंह सैनी, मलकीत सिंग, कर्मजीत सिंग बेदी, हरनेक सिंग, रंजीत सिंग, निर्मल सिंग, सोम सिंग, मनमीत सिंग सहित बड़ी संख्या में यूथ सिख समिति के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेंःकोरबा में नाबालिग को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म, एक एक कर तीन दोस्तों ने बनाया शिकार
इन बच्चों को किया सम्मानित
सिख समाज हमेशा ही समाज के होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करता रहा है। इसी के तहत प्रतिभावान बच्चों को सम्मान किया गया। इसमें डॉ.जसप्रीत कौर सैनी, अंशदीप सिंह, बबलीन कौर को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।