BHILAI NEWS. कथाकार एवं पत्रकार शिवनाथ शुक्ल की कहानी को रेडियो में सुन सकेंगे। इनकी कहानी ऑटो वाला का प्रसारण आकाशवाणी केन्द्र रायपुर से 2 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा।
बता दें, शिवनाथ शुक्ल वरिष्ठ पत्रकार व लेखक है। उन्होंने अपनी लेखनी से कई अच्छी व बड़ी खबरों को धार दी है। वहीं वे प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है। इनकी गिनती ईमानदार पत्रकारों में आती है। इनकी लेखनी के बहुत से प्रशंसक है और यही वजह है कि इनकी कई सारी पुस्तकें भी प्रकाशित हुई है।
ये भी पढ़ेंःमोबाइल खरीदने पहुंची दुकान, संचालक को बातों में फंसा महंगे मोबाइल लेकर हुई फरार
इनकी कहानी ऑटो वाला का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो रायपुर केन्द्र से सोमवार को होगा। इस कहानी में एक ऑटो चालक एवं एनसीसी कैडेट की मनोव्यथा एवं पारस्परिक संबंधों का मार्मिक चित्रण है। प्रशिक्षण से लौट रहे कैडेट का मोबाइल खो जाता है और वह ऑटो वाले पर संदेह करता है।
ये भी पढ़ेंःमार्च के बाद न्यायधानी में दौड़ेंगी ई-बस, संसाधन डेवलपमेंट के लिए 11 करोड़ की राशि स्वीकृत
इस कहानी को सुनने पर ही श्रोताओं की जिज्ञासा शांत होगी कि क्या संदेह सच निकलता है या नहीं। कैडेट को मोबाइल मिलता है या नहीं इस सब को जानने के लिए इस कहानी को अवश्य ही सुने। क्योंकि यह कहानी जिज्ञासा से भरी है और कहानी का अंत भी बड़े रोचक और कारुणिक दृश्य तक जाकर समाप्त होता है।