BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, बूढ़ा बगीचा के पास पहले स्कार्पियो अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा घुसी है। इस हादसे में स्कार्पियो सवार 7 में से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं,पुलिस और आपदा राहत टीमों ने मिलकर एक घायल को बुरी तरह गंभीर स्थिति में निकालकर अस्पताल भेजा है। स्कार्पियो से एक महिला और एक बच्ची के शव सबसे पहले निकाले गए थे। बाकी शवों को भी एक-एक कर निकाल लिया गया है। स्कार्पियो कहां से आई थी, कहां जा रही थी, इसमें कौन लोग सवार थे, अभी इसका कुछ भी पता नहीं चला है।
जानकारी के मुताबिक, सभी स्कार्पियो सवार कुसमी क्षेत्र के लरिमा से सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। तभी शाम करीब 8.30 बजे बुढा बगीचा मुख्य मार्ग पर स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर किनारे डबरी में जा घुसी। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। हादसे में चालक बालेश्वर प्रजापति पिता झगरू गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की शिनाख्त चंद्रावती पति संजय मुंडा, कृति पिता संजय मुंडा, संजय मुंडा पिता वासुदेव, उदयनाथ पिता रामेश्वर, मंगल दास पिता धनश्याम मुंडा, भूपेंद्र पिता हरिलाल के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः कोरबा में पटाखा फोड़ने को लेकर हिंसक झड़प, पांच लोगों पर धारदार हथियार से हमला
पुलिस को अनुमान है कि स्कार्पियो की रफ्तार इतनी होगी कि अचानक सामने मोड़ देखकर ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं रख सका और यह सीधे तालाब में घुस गई। आला अफसर मौके पर हैं। उनका कहना है कि मृतकों के आईडी कार्ड वगैरह से पहचान में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः CM के जिले में नप गए BMO, निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर रहने पर हुई कार्रवाई