RAIPUR NEWS. रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार और वोट मांगने के लिए कांग्रेस ने दो बड़ी सभाओं का आयोजन किया। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में सभाएं छत्तीसगढ़ नगर और कुशालपुर में आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव सरकार बदलने का चुनाव नहीं। लेकिन बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। विधानसभा में सवाल पूछने वाला होना चाहिए।
सभा के दौरान मंच में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद रहे। वहीं पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, रुद्र कुमार भी शामिल हुए। पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ला,अरुण वोरा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सभा में हिस्सा लिया।
सभा में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरा। लगातार बृजमोहन अग्रवाल को चुने जाने को लेकर कहा की 34 साल का इतिहास बदलने वाला है। 34 साल का रिकॉर्ड टूटने वाला है, जनता के पास बदवाल करने का मौका है और आकाश शर्मा से अच्छा विधायक नहीं मिलने वाला । दीपक बैज ने युवा जोश, मिलनसार आकाश शर्मा को वोट देने की अपील की ।
ये भी पढ़ेंःरॉयल एनफील्ड बियर 650 लॉन्च, पावरफुल इंजन और आकर्षक लुक के साथ धूम मचाने को तैयार
वहीं प्रदेश भर सचिन पायलेट ने कहा हमनें युवा नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। ऐसा कोई नेता नहीं जिसके लिए आकाश शर्मा ने दरी नहीं बिछाई हो, पोस्टर नहीं लगाया हो। आज हम सब मिलकर आकाश के लिए वोट मांग रहे। ये चुनाव सरकार बदलने का चुनाव नहीं है। लेकिन बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। विधानसभा में सवाल पूछने वाला होना चाहिए।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp में वीडियो कॉल के दौरान मिलेगा Best quality , low light फीचर होगा मजेदार
पायलेट ने कहा की आप लोगों ने लगातार एक ही व्यक्ति को लगातार वोट दिया एक बार आकाश को मौका दें। मेहनत, ईमानदारी में, आपकी आवाज उठाने में, आकाश पीछे नहीं रहेगा। हम सब आप लोगों को जबान देने आए हैं। आप सबसे निवेदन है जाति समाज संप्रदाय से उठकर वोट दें। आप आकाश को जिता कर भेजे । दवाब में न आए, लालच में न आए एक मत होकर आकाश को आशीर्वाद दें यह निवेदन करने आए हैं।