BILASPUR NEWS. ठगी करने वाले अक्सर ही भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाने का काम करते हैं। रतनपुर क्षेत्र के गांव पुडु लमनाझार में रहने वाले ग्रामीण दंपत्ति को मुफ्त में पेन कार्ड बनवाने की बात कहते हुए उनके खातें से दस हजार निकाल लिए। जब दंपत्ति बैंक से रुपये निकालने पहुंचा तो उन्हें रुपये निकाले की बात पता चली। इसकी शिकायत पुलिस में की गई है।
ये भी पढ़ेंःबच्चों को पसंद नहीं आ रहा खाना, हाईकोर्ट ने पूछा कौन है घटिया क्वालिटी के लिए जिम्मेदार
बता दें, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर ग्राम पुडु लमनाझार में रहने वाले रामायण दास ने पुलिस में ठगी होने की शिकातय दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जब वे अपनी पत्नी के साथ घर पर थे तभी दो व्यक्ति वहां आए। उन्होंने मुफ्त में पेन कार्ड बना देने की बात कही। साथ ही युवकों ने पेन कार्ड बैंक लोन सहित कई बातें भी बतायी। पेन कार्ड का महत्व जानने के बाद रामायण दास ने पेन कार्ड बनवाने के लिए तैयार हो गया।
युवकों ने उनसे आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी मांगी। इसके बाद थंब मशीन पर उनके अंगूठे का निशान लिया। अंगूठे का निशान लेने के बाद युवक जल्दी ही पेन कार्ड देने की बात कहते हुए वहां से चले गए। कुछ दिन के बाद रामायण दास बैंक से रुपये निकलवाने के के लिए गए तो पता चला कि उनके खाते से 2 हजार 950 रुपये निकाल लिए गए हैं।
फिर उनसे कियोस्क सेंटर के संचालक ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पेन कार्ड बनवाने के लिए आए युवकों के संबंध में जानकारी दी। तब कियोस्क सेंटर संचालक ने उन्हें धोखाधड़ी होने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने अपनी पत्नी का भी खाता चेक कराया तो पता चला कि जालसाजों ने उसकी पत्नी के खाता से भी 7900 रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।