BILASPUR NEWS. ठगी व धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कभी रकम दो गुना करने का लालच दिया जाता है तो कभी घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी की कई घटनाएं हो रही है। अब एक मामला शहर में आया है। जिसमें रिटायर्ड कर्मचारी को ऑनलाइन ट्रेडिंग का लालच देकर 46 लाख रुपये की ठगी की गई। ठगी का पता चलने पर पुलिस में शिकायत की है।
ये भी पढ़ेंःअब घर बैठे ही कर सकेंगे प्रापर्टी टैक्स का भुगतान, निगम ने शुरू की ऑनलाइन सेवा
बता दें, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का हद्यै। जहां पर टिकरापारा में रहने वाले प्राइवेट कंपनी के सेवानिवृतत्त कर्मचारी गुरमीत सिंह उम्र 64 वर्ष है। गुरमीत सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें 14 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच व्हाट्सएप पर अमन मलिक और प्रियंका गर्ग ने संपर्क किया। दोनों ने स्टॉक मार्केट में निवेश के जरिए मुनाफा कमाने का लालच दिया।
ये भी पढ़ेंःबिलासपुर कलेक्टर को करना पड़ा बच्चों से इलाज, जानें क्यों आई ऐसी नौबत
गुरमीत ने उनके बताए बैंक खाते में अलग-अलग दिनों पर कुल 46.2 लाख रुपये ट्रांसफर किए। जालसाजों ने बार-बार पैसे जमा करने का दबाव बनाया और कहा कि जमा की गई रकम पर मुनाफा जोड़कर उन्हें वापस किया जाएगा। गुरमित सिंह ने 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक और यस बैंक सहित कई खातों में कई बार रकम ट्रांसफर की। जब उनहोंने अपनी जमा की गई राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने उनका फोन बंद कर दिया और ट्रेडिंग अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लालच में फंसकर होते है ठगी का शिकार
जालसाज अक्सर ही रकम लगाने पर दोगुनी रकम प्राप्त होने का लालच देते है और अक्सर ही ऐसे ठगों व जालसाजों की बातों में आकर लोग अपनी पूंजी को लगा देते है और जब ठगी हो जाती है तब उन्हें समझ आता है।