RAIPUR NEWS. रायपुर दक्षिण विधानसभा में मतदान जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक रायपुर दक्षिण विधानसभा में 18.73% वोटिंग हुई। भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी आज सुबह 10.24 मिनट पर अपने घर से वोट डालने के लिए निकले। वोट डालने के बाद BJP के प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि बिना भेदभाव के रायपुर का विकास होगा। मोदी और विष्णु देव साय की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचेगी।
वहीं सुनील सोनी की पत्नी तारा सोनी ने कहा सोनी जी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करते हैं, इसलिए ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता और किस्मत भी साथ देती है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी सह परिवार महाराणा प्रताप स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे थे।
बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव चल रहा है, लेकिन इसमें चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई चुनाव पार्टी अपने झंडा बैनर या चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं करेगी। लेकिन रायपुर के मतदान केंद्र पर इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऑटो गाड़ी पर पार्टी के झंडा बैनर लगाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है। मतदान केंद्र के ठीक दरवाजे तक यह गाड़ियां पहुंच रही है ।
मीडिया के कैमेरे पर इसकी लाइव तस्वीरें कैद हुईं हैं। मजे की बात यह की मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस बल मौजूद था लेकिन कार्रवाई नहीं कर रहा था। जब मीडिया का कैमरा दिखा, तब उन्होंने कार्रवाई शुरू की। मतदाताओं को लेकर पहुंचे हुए ऑटो गाड़ी से पार्टी का झंडा उतरवाया गया।