BILASPUR NEWS. स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। जिले के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीए, बीएससी, बीकॉम सहित लगभग सभी विषयों के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय के अधिकारिक साइड पर इसकी सूचना जारी की गई है।
बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से जिले भर के कॉलेज संबंद्ध है। परीक्षा के लिए नवंबर के अंतिम सप्ताह या फिर दिसंबर में नोटिफिकेशन जारी होता है लेकिन इस बार विश्वविद्यालय ने नवंबर माह के तीसरे हफ्ते में ही वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा फॉर्म भरने की जानकारी दी है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं इसकी अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 तय की गई है।
समय पर सूची भेजने कॉलेजों को निर्देश
विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों द्वारा जमा की गई जानकारी को सत्यापित करें और परीक्षा शुल्क की रसीद सहित अन्य दस्तावेजों के साथ सूची को विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को समय से भेजे। इसके अलावा छात्रों को भी निर्देश दिया गया है कि वे पूर्व सेमेस्टर के सभी अंकों की जानकारी परीक्षा आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे।
4 दिसंबर अंतिम तिथि
परीक्षा फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 20 नवंबर से फॉर्म भरे जा रहे हैं। जिसका अंतिम दिन 4 दिसंबर 2024 तय किया गया है। इसके अलावा हार्डकॉपी और दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है।