BILASPUR NEWS. अमृत मिशन योजना का कार्य शहर में काफी समय से चल रहा है। पाइप लाइन बिछाने का काम तो पूरा हो गया है। वहीं अब इसकी टेस्टिंग का काम किया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर अचानक से शनिचरी में पाइप लाइन टूट जाने से बाजार पानी लबालब हो गया। इतना ही नहीं व्यापारियों के सामान भी पानी के कारण खराब हो गए। दुकानों में पानी भर भी गया। इससे व्यापारियों में आक्रोश नजर आया। यह पहली बार नहीं हुआ है बल्कि एक बार पहले भी पिछले सप्ताह ऐसा हुआ था।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने एसआईटी से जांच कराने पेश याचिका को किया खारिज, जानें पूरा मामला
बता दें, शहर में अमृत मिशन का कार्य पिछले 5 साल पूर्व शुरू किया गया था। हर-गली मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाई गई। इस कार्य में ही काफी समय लग गया। बताया जा रहा है कि अब इसकी टेस्टिंग की जा रही है। इस दौरान कई गड़बड़ी पायी गई है। टेस्टिंग के दौरान कई जगहों के पाइप में लिकेज व टूटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को शनिचरी जैसे व्यस्ततम इलाके में पानी के पाइप टूट जाने से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। व्यापारियों के दुकानों में भी पानी घुस गया। इससे व्यापारी परेशान होते रहे।
ये भी पढ़ेंः10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, पहली बार शहर में होगा लेजर और लाइट शो
हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद
अमृत मिशन योजना के तहत लगभग साल भर से पाइप लाइन टेस्टिंग का कार्य करने की बात निगम कह रही है। लेकिन अभी तक टेस्टिंग नहीं हो पायी है। पाइप लाइन बिछाने में कई गलतियां निगम ने की है। इससे पूर्व भी पाइप लाइन टूट गई थी। वहीं शुक्रवार को पाइप लाइन टूट जाने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। बताया जा रहा है कि पाइप लाइन टूटने से लगभग 1 घंटे तक पानी बहता रहा और बाजार के कई दुकानों में पानी घुस गया।
बार-बार खोदी जा रही सड़कें
शहर में पहले सिवरेज का काम और फिर अब ये अमृत मिशन योजना के चक्कर में कई बार एक ही सड़क को खोदी गई। इससे न सिर्फ सड़क बर्बाद हो रहा है बल्कि लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी भी और कही भी निगम अमला अमृत मिशन योजना के नाम पर सड़क को खोद देता है। कुछ सड़के तो नई बनायी गई है उनको भी बनने के एक-दो दिन बाद ही खोद दिया गया।