BILASPUR NEWS. जूना बिलासपुर के पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को धर दबोचा है। फर्जीवाड़ा करने वाला कोई और नहीं बल्कि पटवारी का ही सहायक सलमान खान ने ही फर्जी कब्जा पत्रक बनाया था और सील लगा दी थी। फ्लैट बेचने वाले भरत मतलानी के साथ मिलकर जालसाजी कर पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर कर कब्जा पत्रक तैयार कर नामांतरण के लिए भेजा था। अब दोनों ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है।
बता दें, सिटी कोतवाली थाना में जूना बिलासपुर पटवारी उमेंद्र प्रसाद बंजारे ने शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि किसी ने कब्जा पत्रक पर उनके सील लगाकर फर्जी हस्ताक्षर किया था। इस पर उन्होंने पुलिस ने जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपी को सामने लाने की मांग की थी।
ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार कार में सवार विदेशी नागरिकों ने तोड़ा पुलिस के नाकेबंदी को, चढ़े पुलिस के हत्थे
सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच में पटवारी के सहायक सलमान खान और भरत मतलानी के खिलाफ साक्ष्य मिले। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 338, 340 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तरह के और कितने फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए हैं और अन्य लोग इसमें शामिल है या नहीं।
ये भी पढ़ेंःपटवारी का फर्जी हस्ताक्षर कर तैयार किया कब्जा प्रमाण पत्र, नामांतरण में सामने आयी सच्चाई
3500 में तय किया था सौंदा
पटवारी के सहायक ने भरत मतलानी के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि 3500 रुपये में कब्जा पत्रक बनाने की बात तय की थी। उसी के मुताबिक पटवारी का सील लगाकर कब्जा पत्रक आरोपी भरत मतलानी को दिया। लेकिन उसमें हस्ताक्षर किसी और ने किया।