NEW DELHI NEWS. जेईई एडवांस्ड के लिए एक बार फिर बदलाव किया गया है। दरअसल, आईआईटी के ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने जेईई एडवांस्ड के लिए तीन अटैम्प्ट देने का नियम बदल दिया है। अब पहले की तरह दो ही मौके मिलेंगे। दरअसल, आईआईटी कानपुर ने एक नोटिस जारी करके एडवांस्ड के अटैम्प्ट तीन कर दिए थे। जैब की मीटिंग में इसे रद्द कर दिया गया। नए निर्णय के बाद 2023 में 12वीं पास करने वालों के पास एडवांस्ड देने का अवसर नहीं होगा।
इस बार जैब ने स्पष्ट किया है कि 2013 से लागू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ही 2025 के एडवांस्ड में लागू होगा। ऐसे में वे छात्र निराश हैं जिन्होंने 2023 में 12वीं पास की और मेन क्वालीफाई करने के बाद एडवांस्ड में पीछे की रैंक होने पर आईआईटी में दाखिला नहीं पा सके थे। आईआईटी की ओर से अटैम्प्ट को लेकर अंतिम निर्णय में देरी से एक्सपर्ट भी हैरान हैं। आंकड़े बताते हैं कि 1500 ऐसे छात्र हैं जो एनआईटी में पढ़ रहे थे और जेईई मेन के लिए एनरोल कर चुके थे।
ये भी पढ़ें: पहली बार…एलन मस्क के रॉकेट से ISRO का सैटेलाइट जीसैट-एन2 लॉन्च, इससे हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी
गौरतलब है कि इससे पहले आईआईटी कानपुर ने नवंबर महीने की शुरुआत में जेईई एडवांस्ड 2025 के संशोधित पात्रता मानदंड की घोषणा की थी। आईआईटी कानपुर ने संचालक संस्थान के रूप में छात्रों को कुल 3 प्रयास की अनुमति देने के अपने फैसले की जानकारी दी थी। अनुशंसित परिवर्तनों के अनुसार, 2023 में कक्षा 12वीं पास करने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
ये भी पढ़ें: CG में 7 साल बाद फिर गूंजा सीडी कांड, CBI ने दिल्ली से केस ट्रांसफर की अर्जी वापस ली, अब इस शहर में होगी सुनवाई
नए नियम के अनुसार यह निर्णय कई ‘प्रतिस्पर्धी आवश्यकताओं’ पर विचार करने के बाद लिया गया। 18 नवंबर को जारी एक सर्कुलर में, संस्थानों ने घोषणा की कि जॉइंट एडमिशन बोर्ड, JAB ने पहले के पात्रता मानदंड को बहाल करने का फैसला किया है। यह निर्णय 15 नवंबर, 2024 को हुई JAB बैठक के बाद लिया गया।