संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा। अलग-अलग हुए हादसों में दो युवक व एक छात्रा की जान चली गई। हाइवे पर छात्रा को अज्ञात वाहन ने हादसे का शिकार बना दिया। मृतका गुरूदीन कॉलेज मे अध्ययनरत एलएलबी की छात्रा बताई जा रही है। छात्रा को राहगीरों ने घायलावस्था में पड़ा पाया। जिसे एम्बूलेन्स से जिला मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया। यहाँ से मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं मड़ावरा में दो बाइक्स आमने-सामने भिड़ गईं। जिसमें दोनों सवार युवकों की मौत हो गर्ईं।

हादसे का शिकार हुई एलएलबी की छात्रा की मौत
ललितपुर में सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा। बताते चलें नवम्बर माह की शुरूआत ही एक बड़े हादसे सेेेेेेेेेेेे हुई थी। जिसमें दमकल विभाग के वाहन से कुचलकर गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में दमकल वाहन के चालक पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इस हादसे के बाद भी दुर्घटनाएं नहीं रुकीं। एक के बाद एक हादसे होते चले गए। हाइवे पर कार चालक के अचानक मोड़ देने पर ट्रक से टकरा गई थी। गनीमत रही कि ट्रक चालक ने ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। लेकिन सोमवार को हुए हादसे में छात्रा को बचाया नहीं जा सका। परिजनों के अनुसार तालबेहट क्षेत्र के भदौना निवासी विधि दुबे (20) गुरूदीन कॉलेज में एलएलबी की छात्रा थी। उन्हें सूचना मिली कि विधि हादसे का शिकार हो गई है। उसे हाइवे पर पड़ा देख राहगीरों की सूचना पर एम्बूलेन्स से जिला अस्पताल लाया गया। हादसा किस वाहन से हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है। अस्पाताल पहुँचने पर चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि छात्रा की रास्ते में ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हादसे की पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Breaking: रायपुर के बाद अब CM के गृहजिले में चली गोली, हमलावरों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
बाइक्स भिड़ंत में दो युवकों की मौत
दूसरा हादसा ललितपुर के मड़ावरा में गल्लामण्डी के पास घटित हुआ। दो बाइकों की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइकर्स गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों बाइक्स के परखचे उड़ गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को मड़ावरा के अस्पताल पहुँचाया। यहाँ 28 वर्षीय चन्द्रभान पुत्र मलखान निवासी ग्राम मानिकपुर थाना मड़ावरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं थाना 18 वर्षीय अंशुल पुत्र अशोक निवासी ग्राम गदौरा थाना नाराहट जिला अस्पताल ललितपुर लाया गया। यहाँ से उसे झांसी भेजा गया। बताया गया कि रास्ते में अंशुल की भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्कूली बच्चों की टैक्सी पर गिरा बिजली तार, बड़ा हादसा टला
इधर मोहल्ला आजादपुरा सोनी मिलन पैलेस के पास स्कूल की टैक्सी पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि टैक्सी चालक ने सूझबूझ दिखाकर हादसा होने से बचा लिया। बताया गया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद टैक्सी चालक बच्चों को घर छोडऩे आ रहा था। टैक्सी में 5 बच्चे सवार थे। जैसे ही टैक्सी पर बिजली का तार गिरा, तो बच्चे भयभीत होकर चिल्लाने लगे। टैक्सी चालक ने सावधानी पूर्वकटैक्सी को तार से दूर निकालकर सुरक्षित किया। निवासियों ने बताया कि बिजली विभाग को लगातार जर्जर हो रहे तार के बारे में बताया गया है। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जबकि पूर्व में बिजली के तार टूटने से चपेट में आई एक महिला की मौत हो चुकी है।



































