RAIPUR NEWS. स्कूल शिक्षा के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलाव किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ज्वाइंट एंट्रेंस एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड की परीक्षा के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इसके अनुसार एक उम्मीदवार लगातार तीन साल जेईई एडवांस में शामिल हो सकता है। इससे पहले, अटेंप्ट की संख्या लगातार दो सालों में दो बार तक सीमित थी। अब एक मौका ज्यादा मिलने से छात्रों को काफी फायदा होगा। 2025 में होने वाली जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 2023, 2024 और 2025 में 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे। वहीं, 2022 या उससे पहले 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र नहीं होंगे।
JEE एडवांस्ड 2025 का आयोजन आईआईटी कानपुर करेगा। जेईई मेन की परीक्षा के आधार पर शीर्ष 2,50,000 स्टूडेंट्स एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जेईई एडवांस्ड के 3 अटेंप्ट मिलने से छात्रों को काफी लाभ होगा। दो अटेंप्ट में सफल नहीं होने पर कई अभ्यर्थी डिप्रेशन में चले जाते थे, उनमें कमी आएगी। तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स कम दबाव महसूस करेंगे। आईआईटी से ड्रॉप लेने वालों में भी कमी आएगी अभ्यर्थी अपनी गलतियों में सुधार कर अपना रैंक बेहतर कर सकेंगे। इससे उन्हें काफी राहत महसूस होगी।
ये भी पढ़ें: कोंडागांव में जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड की, कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर गया था गांव
JEE मेन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। इस साल भी जेईई मेन की परीक्षा दो सेशन में होगी। पहला सेशन जनवरी और दूसरा अप्रैल माह में होगा। पहले सेशन की परीक्षा 22 से 31 जनवरी के बीच होगी। वहीं, परीक्षा परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा। परीक्षा के माध्यम से जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करेंगे। जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देशभर के आईआईटी में नामांकन ले सकेंगे। प्राइवेट तकनीकी संस्थानों में भी जेईई मेन के स्कोर के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया होगी।
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा का पैनल चलाने वाला फरार कारोबारी गिरफ्तार, कोलकाता से चलाता था नेटवर्क…ऐसी हुई गिरफ्तारी
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉयूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)2025 का आयोजन 1 दिसंबर को होगा। इसके लिए अक्टूबर में आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू के अनुसार साल 2025 में क्लैट नहीं होगा। बल्कि क्लैट 2025 का आयोजन दिसंबर 2024 में ही किया जाएगा। इस बार क्लैट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। इसके अनुसार क्वेश्चन पेपर में से 30 सावल कम किए गए हैं। यानी अब पेपर में 150 की जगह 120 सवाल रहेंगे। इसमें इंग्लिश, लीगल रीजनिंग, जीके-करंट अफेयर्स, लॉजिकलरीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक जैसे पांच सबजेक्ट शामिल हैं।