BILASPUR NEWS. ठगी के मामले अलग-अलग तरीके से अंजाम दिए जा रहे हैं। कभी रुपयों की ठगी तो कभी जमीन खरीदी-बिक्री के दौरान लोगों को ठगनेे के कई मामले सामने आते हैं। शहर में जमीन का फर्जी कागज बनाकर खरीदी-बिक्री कर लोगों को चूना लगाने वाले रसूखदार ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें, मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। जहां पर सकरी तहसीलदार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि भुइंया एप के सिटीजन पोर्टल में फर्जी ई रजिस्ट्री माध्यम से क्रमशः खसरा नंबर 803/6, 804/1, 804/279/5 व 781/9 की भूमि को नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का अपराध घटित किया है। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप् एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में निरीक्षक दामोदर मिश्रा ने तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
ये भी पढ़ेंः7 IAS अधिकारियों का तबादला, पढ़ें किसकी कहां की गई नवीन पदस्थापना
प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाह जमीन मालिक गीता भट्टाचार्य, विनोद शर्मा एवं अशोक साहू से पूछताछ किया गया। उन्होंने उक्त भूमि को किसी के पास बिक्री करने से इनकार किया और फर्जी तरीके से ऑन लाइन पोर्टल में दस्तावेज अपलोड कर धोखाधड़ी करने की बात बतायी। पुलिस को इस दौरान सूचना मिली कि उक्त जमीन को कपील स्टील के संचालक रितेश जाजोदिया बिक्री करने का सौदा कर रहा है।
इस पर पुलिस तस्दीक करने पहुंची। कपिल के पास ऋण पुस्तिका, सीमांकन रिपोर्ट तथा ईश्तहार की छाया प्रति एव ंबी-1 एवं बी-2 के दस्तावेज तथा मोबाइल फोन एवं राम साय राम नामक व्यक्ति के नाम पावर ऑफ अटानी। एवं बिक्री पत्र मुताबिक जप्ति पत्रक पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने खपरगंज निवासी कपिल जाजोदिया उम 42 वर्ष को फर्जी कागज बनाकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया है।