AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा के मैनपाट पर्यटन स्थल घूमाने के नाम पर एक युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि बिलासपुर अकलतरा निवासी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति विनोद कुमार केडिया द्वारा अपनी पहचान की ही चिरमिरी क्षेत्र की एक युवती को मैनपाट पर्यटन स्थल घुमाने के नाम पर मैनपाट के शैला रिसॉर्ट में जबरन उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बनाया गया है।
ठंड के मौसम में सरगुजा के मैनपाट पर्यटन स्थल में देश विदेश के पर्यटक आते हैं। इसी बीच यहां पर एक युवती के साथ रेप की घटना से सभी को हैरान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर अकलतरा निवासी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति विनोद कुमार केडिया ने अपनी ही पहचान की युवती से रिसॉर्ट में जबरन रेप किया।
ये भी पढ़ेंःमोबाइल खरीदने पहुंची दुकान, संचालक को बातों में फंसा महंगे मोबाइल लेकर हुई फरार
वहीं युवती ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे धमकी भी दी और बाद में आरोपी ने युवती को अंबिकापुर में छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं इधर पीड़िता ने कमलेश्वरपुर थाने पहुंचकर इसकी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है और मामले में पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर फरार दुष्कर्म के आरोपी विनोद कुमार केडिया के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंःमार्च के बाद न्यायधानी में दौड़ेंगी ई-बस, संसाधन डेवलपमेंट के लिए 11 करोड़ की राशि स्वीकृत
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि अधेड़ उम्र के आरोपी द्वारा मैनपाट घूमाने के नाम पर मैनपाट के शैला रिसॉर्ट में वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है और फरार चल रहे आरोपी विनोद कुमार केडिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसकी पतासाजी में जुट गई है।