BHILAI NEWS. क्षत्रिय कल्याण सभा में शिव परिवार की स्थापना की जाएगी। पांच दिवसीय कार्यक्रम के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए यह अनुष्ठान किया जाएगा। मंत्रोंच्चारण व भक्तिमय वातवरण में भिलाई के सेक्टर-7 में यह आयोजन किया जा रहा है।
बता दें, भिलाई के सेक्टर-7 में क्षत्रिय कल्याण कार्यकारिणी सभा की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है। इस दौरान कलश यात्रा, मंडप स्थापना, पंचाग पूजन और महामृत्युंजय मंत्रों के जाप का कार्यक्रम किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंःमोबाइल खरीदने पहुंची दुकान, संचालक को बातों में फंसा महंगे मोबाइल लेकर हुई फरार
दूसरे दिन 30 नवंबर को सुबह सर्वतोभद्र, लिंग तोभद्र, वास्तु मंडल अग्नि स्थापना पूजन किया जाएगा। 1 दिसंबर को को वेदी पूजन, पार्थिव शिव लिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, रुद्रसूक्त आहुति की जाएगी। 2 दिसंबर को वेदी पूजन, पार्थिव निर्माण, अभिषेक कर्मकुटी, रुद्रसूक्त आहुति, जलाधिवास की विधि की जाएगी।
ये भी पढ़ेंःCGPSC के नतीजे जारी…242 उम्मीदवार बनेंगे अफसर, फरवरी और जून में हुई थी मेंस परीक्षा
3 दिसंबर को अन्नाधिवास, गंधाधिवा, पुष्पाधिवास, वस्त्रेधावास, फलाधिवास, औषध्याधिवास की विधि पूरी की जाएगी। 4 दिसंबर को देवस्थापन, रथ यात्रा, शयधिवास की विधि की जाएगी। वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को प्राणप्रतिष्ठा विधि-विधान से होगी साथ ही पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में क्षत्रिय कल्याण सभा के सदस्य का विशेष सहयोग है।