BHILAI NEWS. भिलाई में एक गोली चलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर होने की खबर है। पुलिस एनकाउंटर में आरोपी की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार जयंती स्टेडियम के पीछे पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग की थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई किया तो एनकाउंटर में आरोपी ढेर हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एक निगरानी शुदा बदमाश था, जिसका नाम अमित जोश बताया जा रहा है। भिलाई के ग्लोब चौक में आरोपी ने कुछ महीने पहले फायरिंग की थी।
बता दें कि बीते 26 जून को भिलाई में ग्लोब चौक के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे दो पक्षों में विवाद के बाद गोली चली थी।फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी थी। गोली चलाने वालों की पहचान बाद में हो पायी थी।
ये भी पढ़ें: अब Google Pay से मिल सकेगा फुल रिफंड, ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत… जान लें पूरा प्रॉसेस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर ने बताया था कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गोली चलाने वाले आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सेंट्रल एवेन्यू रोड ग्लोब चौक के पास रात को विश्रामपुर निवासी आदित्य, सुनील एवं रमनदीप एक ही बाइक पर शराब के नशे में हुड़दंग करते हुए सेंट्रल एवेन्यू रोड से जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: आंदोलन की राह पर फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नियमितीकरण समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्तर पर किया प्रदर्शन
इसी दौरान पीछे से बाइक सवार पहुंचे और उनसे उलझ गए। तीनों ही युवकों पर आरोप लगाने लगे कि उनके द्वारा उन्हें गालियां दी गई है। विवाद बढ़ने पर आदित्य एवं सुनील बाइक से उतर गए थे। तभी अज्ञात आरोपितों ने फायर कर दिया। जिसमें आदित्य एवं सुनील को गोली लगी जबकि रमन दीप बाइक आगे बढ़ा दिया, जिससे वह बच गया।
आदित्य एवं सुनील को घायल अवस्था में इलाज के लिए श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज जुनवानी ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को ही रायपुर के अस्पताल रेफर कर दिया गया था। दोनों ही घायलों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर थी।