BILASPUR NEWS. त्योहार में मिठाई व खाने-पीने की सामग्री में मिलावट का भय रहता है। वहीं एक ग्राहक ने खाद्य विभाग से मिठाई में मिलावट की शिकायत की। इस पर खाद्य विभाग की टीम महेश स्वीट्स पहुंची और मिठाई का सैंपल कलेक्ट किया। लेकिन जांच के दौरान सामग्री में विभाग को मिलावट नहीं मिला।
ये भी पढ़ेंःफर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
बता दें, त्योहार में मिठाई में मिलावट को लेकर बीतें दिनों एक ग्राहक ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। ग्राहक ने शिकायत में बताया कि महेश स्वीट्स से खरीदी गई मिठाइयों से कीड़े निकले थे। इस शिकायत पर विभाग ने एक्शन लिया। तारबाहर क्षेत्र में रहने वाले विशाल शर्मा ने महेश स्वीट्स से 1 किलो काजू कतली खरीदी थी।
दीपावली की पूजा के बाद डिब्बा खोला गया तो रसमलाई में कीड़े थे। इसकी जानकारी महेश स्वीट्स के संचालक को दी तो संचालक ने कहा कि हर मिठाई जांच के बाद ही ग्राहकों को दी जाती है। संचालक के जवाब से असंतुष्ट ग्राहक ने इस मामले की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से खाद्य विभाग से की थी।
ये भी पढ़ेंःमिशन अस्पताल को लगा झटका, प्रशासन के पक्ष में आया फैसला, जानें पूरा मामला
कई बार हो चुकी है शिकायत
महेश स्वीट्स तारबाहर का एक बड़ा मिठाई का दुकान है। इस दुकान में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है बल्कि इस तरह के मामले की शिकायत खाद्य विभाग में हुई है और विभाग ने जांच भी किया था। जांच की गई तो शिकायत सही पाया गया इस पर संचालक को 1 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ा था।