RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब के लिए “मनपसंद” एप बनाया है। इस पर खूब सियासी बयान बाजी शुरू हो रही है। PCC चीफ दीपक बैज ने कहा BJP सरकार “मनपसंद” एप की लांचिंग मोदी से कराए। मोदी गारंटी को पूरा करने यह एप बनाए हैं। उन्होंने कहा क्या मोदी की गारंटी में लोगों को शराब पिलाना भी शामिल है?
PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि स्वास्थ्य-शिक्षा पर एप नहीं, शराब के लिए एप बनाए। पिछली BJP सरकार कमाई के लिए शराब का सरकारीकरण भी किए थे। जवाब में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा आजकल कांग्रेसी नेताओं के पास कोई काम नहीं है। तभी शराब को पकड़ कर बैठी है। कांग्रेस सरकार में सैकड़ों करोड़ों रुपए के शराब घोटाले हुए। क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर सरकारी खजाने को लूटा गया। सरकार ने घर-घर तक शराब पहुंचाई। उन्होंने कहा शराब दुकान में दो-दो काउंटर लगे। हमारी सरकार में शराब की अवैध बिक्री रुक रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व सीएम पर बोला हमला
छतीसगढ़ में शराब को लेकर चल रही राजनीति के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट पर राजनीति गर्मा गई है । ‘हमने बनाया है हम ही पिलायेंगे’ वाले पोस्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि पीने वालों से पूछिये उनकी सरकार में कौन कौन सी ब्रांड पिलाये हैं । अभी सरकार एजेंसी की बजाय डायरेक्ट खरीद रही है।
ये भी पढ़ेंःस्कूलों के सामने बिक रहे नशे के सामग्री पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, शासन से मांगा जवाब
श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़ में चेम्बर आफ कामर्स के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे । मंत्री श्याम बिहारी जो छतीसगढ़ बेवरेज कारपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने कहा कि शराब में पहले घोटाला होता था अब कोई भ्रष्टाचार नहीं है । कांग्रेस सरकार घर पहुंच सेवा भी दे रही थी । हमारी घर पहुचाकर शराब देने की कोई योजना नहीं है ।