BILASPUR NEWS. जिला कलेक्टर अवनीश शरण एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं। बीतें दिनों आत्मानंद स्कूल का दौरा कर स्कूल से नदारद प्रधान पाठक सहित 5 शिक्षकों को निलंबित किया था। वहीं सोमवार को टीएल की बैठक से नदारद सीएमओ को नोटिस जारी किया है। कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बता दें, जिला कलेक्टर जिले में हो रहे कार्यों व विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित कर जानकारी ले रहे थे। वहीं जहां पर सभी विभाग के अफसर मौजूद थे और कार्यों की जानकारी दे रहे थे। ऐसे में रतनपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल निर्मलकर को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। वे बैठक में बिना अनुमति लिए गायब थे। यहीं वजह थी कि कलेक्टर ने नोटिस जारी करने कहा।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने बाघ की मौत पर उठाए सवाल, कहा प्रदेश में सुरक्षित नहीं है जंगल व जीव
कार्यों की ली पूरी जानकारी
बैठक में कलेक्टर ने प्राकृतिक आपपदा से मृत लोगों को आर्थिक सहायता देने के लंबित मामलो को दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ उन्हें मदद देने पर बात हुई। मदद नहीं देने व विलंब करने पर एसडीएम को कारण बताने कहा। इसके अलावा सहकार से समृद्धि योजना के तहत वन, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ी गतिविधियों की प्राथमिकता से समिति गठित करने को कहा गया है। पशु आश्रय स्थल के कामकाज की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन सहित विभिन्न विभागों के लंबित मामलों की समीक्षा कर जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए है।
15 को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस
कोटा विकासखंड के ग्राम बेलगहना में 15 नवंबर को जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू होंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी के विषय में भी चर्चा की गई।