AARNG NEWS. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवा समिति की ओर से सरकारी प्राथमिक स्कूल केसला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने कविता पाठ, क्विज व खेलकूद में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। वहीं खेल के दौरान बच्चे काफी उत्साहित हुए।
ये भी पढ़ेंः पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी पर, लग गया ट्रैक पर कोयले का ढेर
बता दें, कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक विकास को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार बर्मन ने की। कार्यक्रम में कविता पाठ के माध्यम से बच्चों को अपने विचारों और कल्पनाशक्तिों को प्रकट करने का अवसर दिया गया।
ये भी पढ़ेंःकसडोल से वन विभाग ने किया बाघ का रेस्क्यू, दो दिन से रेस्क्यू टीम कर रही थी मशक्क्त
क्विज प्रतियोगिता में बच्चों से देश के विभिन्न राज्यों की राजधानी व प्रमुख शहरों के नाम, गणित और मस्तिष्क खेलों पर आधारित प्रश्न पूछे गए। वहीं खेल कूद भी कराया गया और बच्चों का सामग्री का वितरण किया।
ये भी पढ़ेंःSECL ने मनाया 40वां स्थापना दिवस, सम्मानित हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमवीर
इसमें कॉपियां, पेन, बैग, डॉम्स रंगीन सेट और परीक्षा कार्ड बोर्ड का वितरण किया गया। इसके अलावा बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान वालंटियर्स की टीम में अमित कुमार बर्मन, शुभम कुर्रे, अमन कुमार, कपिल जांगड़े, पंकज जांगड़े, रविन्द्र बारले और वेद प्रकाश मौजूद रहे।