BILASPUR NEWS. शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन करने और कराने के लिए पुलिस विभाग लगातार कार्य कर रही है और जो भी यातायात के नियम को तोड़ रहा है उसे कैमरे में कैद होते ही एसएमएस से चालान चला जाता है। कैमरे की नजर इतनी साफ है कि उसने बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह के गाड़ी को भी नहीं छोड़ा। ड्राइवर ने सिग्नल जंप किया तो उसका भी चालान हो गया और चालान का एसएमएस सीधे पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर पहुंच गया। फिर 2000 रुपये का चालान भी जमा कर रसीद कटवाई।
ये भी पढ़ेंःPCC चीफ दीपक बैज का BJP पर बाद आरोप, चुनाव जीतने सोने का सिक्का बांट रहे भाजपा प्रत्याशी
बता दें, मामला बिलासपुर शहर का है। जहां पर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए बड़े शहरों की तरह ही सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जो लोगों के यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगाए गए है। जरा सी गलती होने पर वाहन चालक के पास एसएमएस से चालान पहुंच जाता है। इतना ही नहीं फोटो भी साथ में होता है जहां पर सिग्नल तोड़ा या रांग साइड से गए जो भी किया हो उसका फोटो भेज देती है।
ये भी पढ़ेंःफिर बढ़ी विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें, 14 नवंबर तक बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड
यहीं शहर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के साथ हुआ। जब सिग्नल जंप कर ड्राइवर ने ट्रैफिक नियम तोड़ा तो आईटीएमएस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैदा हो गया। हालांकि उस वक्त एसपी रजनेश सिंह गाड़ी में नहीं थे लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए उन्होंने एक नागरिक के तौर पर 2000 रुपये का चालान जमा कराया।
ये भी पढ़ेंःएक आइडिया ने कम कर दिया बेटी की शादी के खर्च का बोझ, बांट दिए 13 लाख से ज्यादा
कहा ऊपर वाला सब देख रहा है
एसपी रजनेश सिंह रविवार को कार्यक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण के साथ जा रहे थे तो वे अपने गाड़ी के बजाए कलेक्टर की कार में चले गए। तब ड्राइवर ने उस समय सिग्नल जंप कर दिया। इसके बाद उसका मैसेज एसपी के मोबाइल पर आया। चालान जमा करने के बाद एसपी ने कहा कि यह लोगों के लिए भी संदेश है कि ऊपर वाला सब देख रहा है किसी को बख्सा नहीं जाएगा। इसलिए सभी सतर्क रहे और यातायात के नियमों का पालन करें।