BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। ऐसी ही अजीब तरह की घटना मुंगेली जिले में घटी है। दरअसल, रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर गड्ढे से निकली छड़ से बोलेरो का टायर फट गया। इससे बोलेरो बेकाबू हो गई और पलट गई, जिससे बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल है। घायलाें का बिलासपुर सिम्स में इलाज चल रहा है। बता दें कि बोलेरो में सवार सभी लोग बलौदा बाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र के हिरमी निवासी है। ये हिरमी से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने सकरी (बिलासपुर) जा रहे थे।
ये भी पढ़ेंःशराबी युवक ने बंदर को लाठियों से पीटा, घायल बंदर का चल रहा कानन पेंडारी में उपचार
जानकारी के अनुसार सरगांव थाना क्षेत्र के किरना गांव में बोलेरो में सवार सात लोग हिरमी से सकरी (बिलासपुर) की ओर जा रहे थे। जैसे ही वाहन सरगांव के पास किरना पहुंची, तभी एनएच-130 पर गड्ढे से निकले छड़ से बोलेरो का टायर फट गया। इसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बिसरू साहू (55), छबीलाल साहू (20) और इंद्र पॉल (35 ) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य अन्य रूखमणी साहू, यू प्रसाद, महेश सहित एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंःदीपावली मनाकर घर लौट रहे पिता-पुत्री को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पिता की मौत
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सिम्स भिजवाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के राजपुर में शनिवार रात साढ़े 8 बजे लडुवा गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में जा घुसी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। देर रात एक और युवक का शव गड्ढे से निकाला गया। मृतकों में एक ही परिवार के 4 सदस्य थे।