BILASPUR NEWS. बीते दिनों सिम्स गर्ल्स हॉस्टल में इंडर्ट डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी। वह अंबिकापुर से अपनी दोस्त की शादी अटेन करने पहुंची थी इस दौरान वह सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में अपनी सहेली के कमरे में रूकी थी। दो दिन तक वह वहां थी लेकिन अचानक से दोपहर में जब वह अकेली थी तब उसने आत्महत्या कर ली। इससे पूर्व उसने अपने मोबाइल से अपने प्रेमी डॉ.नीरज कंवर को मैसेज किया था। बताया जा रहा है कि मैसेज में उसने कहा कि मैं तुम्हे धोखा दे रही हूं मैं तुम्हारे लायक नहीं हूं। मैसेज के बाद फांसी लगा ली।

ये भी पढ़ेंःभरतनाट्यम कलाकार आद्या पांडे नादमणि 2024 पुरस्कार से हुई अलंकृत
बता दें, पुलिस इंटर्न के आत्महत्या करने की कारणों का पता लगा रही है। इसमें कई तथ्य सामने आए है। पुलिस ने मृतका का मोबाइल सबूत के तौर पर रखा है और उससे ही पुलिस को पता चला कि उसने आखिरी मैसेज अपने प्रेमी को किया था। डॉ.नीरज जो कि दिल्ली मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है।

ये भी पढ़ेंःखेत की रखवाली करने गए किसान की गला घोंट कर हत्या, दहशत में ग्रामीण
पूछताछ में पता चला कि मृतका के मैसेज को देखकर डॉ.नीरज ने उसे कॉल किया लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। फिर डॉ.अंकित ने नीरज को भानुप्रिया के आत्महत्या करने की बात बतायी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। जिसे लेकर वे अंबिकापुर रवाना हो गए।

परिजनों ने बताया परेशान थी भानुप्रिया
पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ किया। इस पर उसके पिता उमेश सिंह ने बताया कि भानुप्रिया कमर दर्द से काफी परेशान रहती थी और अक्सर ही कहती थी कि मैं मर जाऊंगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह उसने ज्यादा बात नहीं करती थी उसने अपनी मां से कुछ दिन पहले कहा था कि मैं मर जाऊंगी, तो तुम क्या करोगी। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि काम भी नया था और काम का भी उस पर प्रेसर ज्यादा था। इसलिए वह परेशान थी लेकिन परिवार वालों को अंदाजा भी नहीं था कि भानुप्रिया इतना बड़ा कदम उठा लेगी।





































