JASHPUR NEWS. जशपुर जिले के पत्थलगांव के खजरीढ़ाप गांव में बीती रात घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी और सास को डंडे से पीटाई कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब के नशे में अपनी ही पत्नी और सास को डंडे से पीट कर मार डाला।
ये भी पढ़ेंःभरतनाट्यम कलाकार आद्या पांडे नादमणि 2024 पुरस्कार से हुई अलंकृत
जशपुर जिले के पत्थलगांव के खजरीढ़ाप गांव में सोमवार मंगलवारी की दरमियानी रात में विवाद के कारण नशे में धुत्त होकर खिरसागर ने दो लोगों की हत्या कर दी। कोतबा थाना पुलिस ने आज आरोपी को खाड़ामाचा गांव में घेरेबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी यहां से भागने की तैयारी में था, इसके पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया है।
ये भी पढ़ेंःखेत की रखवाली करने गए किसान की गला घोंट कर हत्या, दहशत में ग्रामीण
आरोपी युवक खिरसागर ने शराब के नशे में धूत होकर पत्नी रोशनी बाई 30 वर्ष और सास जगरमणी (60) की हत्या करके बीती रात फरार हो गया था। पुलिस के सामने आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसके विरुद्ध डबल हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
मामूली घरेलू विवाद पर किए गए हत्याकांड से लोगों में सनसनी फैल गई है। गांव में इस बात को लेकर चर्चा जोरो पर है कि आखिर जिस पति के साथ पत्नी ने पूरा जीवन साथ रहने जीने मरने की कसम खाई उसी पति ने अपने ही हाथों से उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने अपनी बुजुर्ग सास को भी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।