BILASPUR NEWS. शहर में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधी बढ़ गए है। दिन हो या रात कभी भी मौका पाकर लोगों पर हमला कर दे रहे हैं। अपराधियों को पुलिस का खौफ ही नहीं है। आए दिन शहर में मारपीट, लूट व चाकूबाजी की घटनाएं देखने व सुनने को मिलती है। अब एक और मामला बिलासपुर सिरगिट्टी क्षेत्र का सामने आया है। जहां पर दशगात्र के कार्यक्रम से लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। भाई को बचाने का प्रयास कर रहे बड़े भाई से भी उन लोगों ने मारपीट की। इसकी शिकायत पुलिस में की गई है।
बता दें, मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के चुचुहियापारा का है। जानकारी के मुताबिक तखतपुर क्षेत्र के ग्राम लिमही में रहने वाले विकास कार्लेकर रोजी मजदूरी करते हैं। सोमवार को वे अपने जीजा के दशगात्र में शामिल होने के लिए अपने बड़े भाई उदय के साथ चुचुहियापारा आए थे। रात में भोजन के बाद करीब 10 बजे वे पान खाने के लिए चुचुहियापारा ओवरब्रिज के नीचे स्थित दुकान पर जा रहे थे।
ये भी पढ़ेंः प्रदेश के लचर कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेसियों ने सरकार को कोसा
इसी दौरान एक अनजान युवक ने उनका गमछा खींचते हुए किनारे ले जाने लगा। इसका विरोध करने पर युवक के साथियों के साथ मिलकर विकास की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच उस पर चाकू से भी हमला कर दिया। चाकू के हमले से घायल विकास ने किसी तरह मोबाइल फोन पर घटना की जानकारी अपने बड़े भाई उदय को दी। भाई से मारपीट की सूचना पर उदय भी वहां पहुंच गया। युवकों ने उदय से भी मारपीट की। इसके बाद उन्हें लहूलुहान छोड़कर युवक भाग निकले। इस घटना की शिकायत घायल युवकों ने सिरगिट्टी थाना में की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
ये भी पढ़ेंःदीपावली मनाकर घर लौट रहे पिता-पुत्री को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पिता की मौत
अपराधिक गतिविधिया बढ़ रही
शहर में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खास तौर उन क्षेत्रों में जहां पर सुनसान होता है। चुचुहियापारा क्षेत्र पहले से ही अपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है ऐसे में पुलिस को पेट्रोलिंग व गश्त बढ़ाना चाहिए। असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है और बेखौफ होकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।