BILASPUR NEWS. हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद का आशियाना हो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों खुद का मकान बनाने का सपना पूरा होगा। इसके लिए पीएम आवास शहरी 2.0 का आगाज हो गया है और नगर निगम सर्वे अभियान शुरू भी हो गया है। जो भी हितग्राही खुद का मकान चाहते है वे इस योजना से जुड़ सकते हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र का आगाज हो गया है। नगर निगम की ओर से हितग्राही सर्वेक्षण अभियान भी शुरू कर दिया गया है। इसकी शुरुआत नगर निगम कार्यालय से की गई है। जो कि 30 नवंबर तक चलेगी। लगातार 15 दिनों तक नगर निगम शहर के सभी वार्डों में शिविर का आयोजन करेगी और ये शिविर अलग-अलग वार्डों में किया जाएगा।
इस शिविर के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज व पात्रता की भी जानकारी दी जाएगी। हितग्राही सर्वेक्षण के पहले दिन नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने शिविर में पहुंचकर जायजा लिया। सर्वेक्षण के पहले दिन कुल 250 लोग शिविर में पहुंचे।
इन दस्तावेज की होगी जरूरत
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में आवेदन करने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इसमें खास तौर पर पहचान पत्र, पता, आय और पात्रता के लिए जरूरी होते है। इसमें खास तौर पर आधार कार्ड डिजिटल रूप से सत्यापित किया जा सके। पहचान पत्र में वोटर आईडी, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र इसके अलावा पता प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल, बैंक स्टेटमेंट, किरायानामा दे सकते हैं।
इसके अलावा आय प्रमाण पत्र के तौर पर सरकारी मान्यता प्राप्त प्राधिकारी से जारी किया गया आय प्रमाण पत्र यदि मजदूरी करते है तो स्थानीय प्राधिकरण या ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र भी मान्य हो सकता है। इसके अलावा बैंक खाता विवरण के लिए बैंक खाता का पहले पेज का फोटो कॉपी जिसमें अकाउंट नंबर, आईएफएसी कोड और बैंक का पता हो। अघोषित प्रमाण पत्र जिसमें लिखा हो कि आपके या आपके परिवार के नाम पर कोई पक्का मकान नहीं है। हितग्राही का फोटो, सहमति पत्र और पात्रता प्रमाण पत्र इसके अलावा अन्य प्रमाण पत्र जैसे जाति के लिए ओबीसी, एससी, एसटी जिस भी वर्ग में आते है उसका प्रमाण पत्र भी जरूरी होगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑन लाइन किसी भी सीएससी सेंटर से आवेदन कर सकेंगे। यदि ऑनलाइन नहीं करना चाहते आवेदन तो ऑफ लाइन अपने नजदीकी नगर निगम या प्राधिकरण कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र और दस्तावेज जमा कर सकते हैं।