BILASPUR NEWS. नगरीय निकाय चुनाव होना है अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है एक माह के भीतर इसकी घोषणा हो जाएगी। मतदान हर नागरिक का अधिकार होता है ऐसे में मतदाता सूची लोकसभा चुनाव के आधार पर बनेगी। निर्वाचन आयोग के इस निर्णय से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका नागरिकों को मिलेगा। इससे 25 से 30 हजार तक वोटर बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें, निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी लोकसभा चुनाव के आधार पर सूची तैयार करने निर्णय लिया है। ऐसे में बिलासपुर के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका मिल रहा है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम चल रहा है। बीएलओ और पास के मतदान केन्द्रों में यह कार्य किया जा रहा है। आगामी 27 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा। यदि किसी का नाम छूट गया है ऐसे में वे इस अवसर का लाभ ले सकते हैं और सूची में नाम जुड़वाकर निर्वाचन का हिस्सा बन सकते हैं।
तैयार होगी नई सूची
निर्वाचन आयोग के इस निर्णय के बाद से फिर से मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। पहले जिला प्रशासन ने सूची जारी कर दी थी लेकिन उसमें बहुत से मतदाताओं के नाम छूट गए थे अब नाम फिर से जोड़ा जा रहा है ऐसे में एक बार फिर से फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी।
ऐसे जुड़वा सकते हैं नाम
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 27 नवंबर तक का समय है। इसके लिए बीएलओ को फॉर्म क, ख व ग भरकर देना होगा। फॉर्म बीएलओ से ही मिलेगा और कैसे क्या भरना है ये सभी जानकारी बीएलओ ही दे देंगे।